Sunday, July 19, 2020

दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले लगातार महंगा हो रहा है डीजल, चेक करें आज के रेट

एक दिन की स्थिरता के बाद आज डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हो गई है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल के दाम 21 दिन से स्थिर बने हुए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार (20 जुलाई 2020) को डीजल की कीमतों में 12 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली और मुंबई में डीजल की कीमतों में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं कोलकाता और चेन्नई में डीजल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है.

चार बड़े महानगर में पेट्रोल-डीजल के रेट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार (20 जुलाई 2020) को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की बिक्री क्रमश: 80.43 रुपये, 87.19 रुपये, 82.10 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर के भाव पर हो रही है. दूसरी ओर चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल क्रमश: 81.64 रुपये, 79.83 रुपये, 76.77 रुपये और 78.60 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...