Wednesday, July 22, 2020

छठी मंजिल से गिरकर चार वर्षीय बच्चे की मौत

नोएडा एक्सटेंशन में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब वहा स्थित एक इमारत की छठी मंजिल से गिरकर चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
आपको बता दे कि सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के नोएडा एक्सटेंशन में फ्यूजन होम सोसाइटी का काम चल रहा है। इस सोसाइटी के निर्माण कार्य में लगे खिताबुउद्दीन तथा उनकी पत्नी नाजिया बुधवार सुबह अपने चार वर्षीय बच्चे फरहान को लेकर काम करने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि छठी मंजिल से मजदूर दंपति का चार वर्षीय बच्चा फरहान सीढ़ियों से नीचे गिर गया।गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसीपी ने बताया कि अगर मृतक के परिजन बिल्डर के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!