Sunday, July 26, 2020

परेशान होकर खुद ही सफाई शुरू निवासियों ने


सुदामापुरी गाजियाबाद के सामने सरस्वती कुंज गौतम बुध नगर की गली में  नाली का गंदा पानी भर गया है जिससे आने जाने का रास्ता नहीं रहा और गंदगी की भरमार हो गई है  परेशान होकर वहां के दो घरों ने खुद ही नाली में  भरी गंदगी साफ की जिससे कि नाली का पानी निकासी हो पाए क्योंकि नगर निगम या प्रशासन की तरफ से तो कोई भी नहीं आता यहां ना ही रोड है ना ही साफ सफाई, परेशान हूं कर यहां रहने वालों ने खुद ही साफ-सफाई शुरू की नालियों की.


No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।