Tuesday, July 21, 2020

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से जलभराव शुरू वाहन चालक परेशान

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार को दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। इससे कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हो रही है। 
मानसून की मेहरबानी से रविवार को हुई तेज बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली का मौसम दो-तीन दिन कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी कम ही रहेंगे। 
बारिश से एक बार फिर दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की खबरें आ  रही हैं। आइटीओ इलाके में जलभराव से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।  नोएडा में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। रविवार को भी दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई थी। ग्रेटर नोएडा में भी तेज  बारिश हो रही है।  बुधवार को भी दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के अन्य शहरों में ठीकठाक बारिश होने व राहत का यह दौर अभी ऐसे ही जारी रहने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!