Tuesday, July 21, 2020

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से जलभराव शुरू वाहन चालक परेशान

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार को दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। इससे कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हो रही है। 
मानसून की मेहरबानी से रविवार को हुई तेज बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली का मौसम दो-तीन दिन कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी कम ही रहेंगे। 
बारिश से एक बार फिर दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की खबरें आ  रही हैं। आइटीओ इलाके में जलभराव से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।  नोएडा में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। रविवार को भी दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई थी। ग्रेटर नोएडा में भी तेज  बारिश हो रही है।  बुधवार को भी दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के अन्य शहरों में ठीकठाक बारिश होने व राहत का यह दौर अभी ऐसे ही जारी रहने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।