Monday, July 20, 2020

भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी, तो बदमाशों ने गाजियाबाद के पत्रकार को मार दी गोली

गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी ने भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. पत्रकार की हालत गंभीर बनी हुई है.

बदमाशों ने जिस पत्रकार को गोली मारी, उनका नाम विक्रम जोशी है. आरोप है कि बदमाशों द्वारा उनकी भांजी के साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही थी. जिसकी तहरीर उन्होंने थाने में दी थी. तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने सोमवार रात विक्रम को गोली मार दी. विक्रम के सिर में गोली लगी है. वो गंभीर हालत में यशोदा अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.

हालांकि पुलिस का कहना है कि जो भी आरोपी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. परिजनों का भी कहना है कि अगर विक्रम की तहरीर पर कार्रवाई होती, तो आज यह घटना ना होती. विक्रम की भांजी को लगातार छेड़ा जा रहा था और उसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

No comments:

Post a Comment

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।