Tuesday, July 21, 2020

दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. केजरीवाल कैबिनेट ने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना को 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' नाम दिया गया है

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को मंजूरी दे दी है। सरकार ने इस योजना को ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है।
इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली वासियों के घर-घर राशन भिजवाया जाएग और उन्हें राशन की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि इससे भी कोरोना के संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने भी इसे लेकर ट्वीट करते हुए लिखा ‘आज कैबिनेट ने “मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” पारित की।  इसके लागू होने पर लोगों के घर राशन भिजवाया जाएगा, उन्हें राशन की दुकान पर नहीं आना पड़ेगा। ये बहुत ही क्रांतिकारी कदम है। वर्षों से हमारा सपना था कि गरीब को इज़्ज़त से राशन मिले, आज वो सपना पूरा हुआ है।’

अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ”जो दुकान पर जा कर राशन लेना चाहते हैं लोगों को यह विकल्प दिया जाएगा कि वह दुकान पर जाकर सामान ले सकते हैं। वहीं अगर वह होम डिलीवरी चाहते हैं तो उसका विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं। अगले छह से 7 महीने में होम डिलीवरी राशन की शुरू हो जाएगी। होम डिलीवरी में गेहूं की जगह आटा दिया जाएगा। जिस दिन दिल्ली में राशन की होम डिलीवरी शुरू होगी उसी दिन केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना दिल्ली में लागू कर दी जाएगी।”

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...