Friday, July 17, 2020

गौतमबुद्ध नगर मनमाने ढंग से खोली जा रही हैं शराब की दुकान, लोग परेशान, सुनने वाला कोई नहीं

गौतम बुध नगर में जहां-तहां शराब की दुकानें खोली जा रही हैं नियम कायदों का पालन नहीं किया जा रहा जिसके चलते लोग परेशान हैं विरोध कर रहे हैं लेकिन इससे भी बड़ी परेशानी यह है कि जिला प्रशासन लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है जिला प्रशासन को कोरोनावायरस से निपटने के कारण फुर्सत नहीं मिल रही है शराब के ठेकेदार मनमानी पर उतारू हैं

 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुरुद्वारे के पास शराब का ठेका  चुरू ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी के पीछे गुरुद्वारे से बमुश्किल 50 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान खोल दी गई है जिसके विरोध में वहां के निवासी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं गुरुद्वारा सिंह सभा के पूर्व अध्यक्ष सरदार आर एस उप्पल ने कहा दिनभर यहां शराबियों की भीड़ लगी रहती है शाम के समय तो हालात और ज्यादा खराब हो जाती है शहर के अलग-अलग हिस्सों से गुरुद्वारे आने वाली संगत को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है महिलाओं और बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है संगत को गुरुद्वारे से आवागमन करते हुए डर लगता है आर एस उत्पल ने कहा इस बारे में कई बार लिखकर जिला प्रशासन को भेज चुके हैं  कोई सुनवाई नहीं हो रही है दो बार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और संगत के लोग प्रदर्शन भी कर चुके हैं 

 कोई सुनवाई नहीं हो रही है दो बार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और संगत के लोग प्रदर्शन भी कर चुके हैं  सूरजपुर में ठीक कलेक्ट्रेट के पीछे रिहायशी इलाके में दुकान खोली गई है ठीक ऐसे ही हालात सूरजपुर कस्बे में भी बने हुए हैं सूरजपुर कस्बे में कलेक्ट्रेट के ठीक पीछे शराब का ठेका खोला गया है यह पूरा आवास क्षेत्र है अंबेडकर भवन जिला पंचायत जिला न्यायालय  विकास भवन शिक्षा विभाग के सारे कार्यालय और पुलिस कमिश्नर का ऑफिस शराब के ठेके के चारों ओर है या दिनभर शराबी धमाचौकड़ी मचाते हैं

 यही रहने वाले एडवोकेट अतुल शर्मा ने कहा दुकान का ठेकेदार बार-बार जगह बदलता रहता है 100 मीटर के दायरे में तीन दुकानें चला रहा है कई बार यहां आकर गाली-गलौज और उधम काटने वालों लोगों को समझाया जा चुका है लेकिन कोई समझने को तैयार नहीं है शराब की दुकान के पास ही नर्सिंग होम और कहीं डॉक्टर की क्लीनिक है चारों तरफ घर है ऐसे में यहां शराब का ठेका खोलने का औचित्य समझ से परे है आश्चर्य की बात तो यह है कि सारे नियम कायदे जिला अधिकारी की नाक के नीचे तोड़े जा रहे हैं एडवोकेट अतुल शर्मा का कहना है कि जिला न्यायालय कलेक्टर कमिश्नर का कार्यालय कहां है इस बारे में कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही  है

 दादरी में व्यापारियों ने ठेके के खिलाफ हंगामा किया ठीक है ऐसे ही औलाद दादरी कस्बे में बने हुए हैं दादी नगर के रेलवे रोड पर झांसी क्षेत्र में घनश्याम रोड के मुख्य बाजार के गेट के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने का व्यापारी विरोध कर रहे हैं शुक्रवार दोपहर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने विरोध करने वाले लोगों शांत किया इस मामले में व्यापारियों ने कोतवाली में शिकायत दी है

 मिली जानकारी के अनुसार नगर के रेलवे रोड पर आयोध्या गंज के गेट के बराबर में और घनश्याम रोड के मुख्य गेट के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के लिए ब्रॉड लगा दिया है शुक्रवार को पारी दुकान पर कतरे और शराब की दुकान को रिहायशी क्षेत्र में बाजार में खोले जाने का विरोध किया विरोध करने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने विरोध करने वाले लोगों को शांत किया इसके बाद वे पारीक कोतवाली में पहुंच गए यहां पर भी शराब की दुकान को खोलने जाने का विरोध कर रहे थे

 व्यापारियों ने जमकर विरोध किया पुलिस ने किसी तरह पारियों को समझाया और मामले की जांच पड़ताल करने के लिए आश्वासन दिया है इस बारे में दादरी के एसीपी सतीश कुमार का कहना है कि शासन के मानकों के तहत ही शराब की दुकानें की स्थापना की जानी है ठेकेदार को बुलाकर उससे पूछताछ की जाएगी उसे नियमों का पालन किया या नहीं अगर नहीं गोपाल नहीं किया होगा तो शराब का ठेका  हटवाया जाएगा

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...