Saturday, July 18, 2020

फीस को लेकर एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभिभावकों का हंगामा

इस वक्त पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण शिक्षण संस्थान बंद हैं बारहवीं तक के स्कूल पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस का सहारा लिया जा रहा है नोएडा ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत पूरे दिल्ली एनसीआर के अभिभावक ऑनलाइन क्लासेज के दौरान शीघ्र हटाने की मांग कर रहे हैं अभिभावकों का तर्क है कि जब स्कूल का स्ट्रक्चर और दूसरे संसाधनों का इस्तेमाल नहीं हो रहा तो ऐसे में स्कूलों को केवल स्टाफ की सैलरी के लिए फीस लेनी चाहिए दूसरी ओर स्कूल स्कीम में कतई तैयार नहीं है

 इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एस्टर पब्लिक स्कूल अभिभावक पहुंचे अभिभावक स्कूल प्रिंसिपल के सामने मुद्दे रखना चाहते थे लेकिन प्रिंसिपल ने अब गांव अभिभावकों से मिलने से मना कर दिया जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा कर दिया हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अभिभावकों को समझाकर शांत किया पुलिस के आश्वासन पर अभिभावक अपने घर को वापस लौट आए

 पुलिस ने अभिभावकों को समझा यार घर वापस भेजा अभिभावकों ने बताया कि हंगामे की सूचना पाकर विस्तृत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हम लोगों से बात की अभी आपको ने पुलिस को बताया कि वह फीस और ऑनलाइन शिक्षा आदि में के मुद्दों पर प्रिंसिपल से मिलना चाहते हैं लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल  मिलना उचित नहीं समझा 
 पुलिस ने अब लोगों को समझाया जिसके बाद अब रविवार को गुस्सा शांत  हुआ  पुलिस के समझाने पर अभिभावक अपने घरों को वापस लौट आए दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तमाम इलाकों का कहना है यह तो पहली घटना है लगभग हर स्कूल से जुड़े अभिभावक परेशानी महसूस कर रहे हैं आने वाले दिनों में समस्या बड़ा रूप धारण कर सकती है

 राज्य सरकार की उपेक्षा से आहत है अभिभावक गौतम बुध नगर अभिभावक संघ के अधिकारियों का कहना है कि हम लोग पिछले 3 महीने से लगातार फीस और ऑनलाइन क्लासेज के मुद्दे पर राज्य सरकार से दिशा-निर्देश चाहते हैं और बातचीत करना चाहते हैं इसके लिए लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई और राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा को पत्र भेज रहे हैं हजारों की संख्या में अभिभावक प्रत्येक रविवार को ट्वीट पर ट्रेड करते हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री  डॉ दिनेश गर्ग को तय किया जाता है करीब 10 हफ्तों से चल रही इस प्रक्रिया के बावजूद अब तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है

 यूपी के डिप्टी सीएम के बयान पर अभिभावकों की आपत्ति अभिभावकों का कहना है कि ऊपर से यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कार्यक्रमों का बयान जारी करते हैं स्कूलों का पक्ष लेते हैं हम लोग फीस देने से इंकार नहीं कर रहे हैं लेकिन सरकार को यह देखना चाहिए कि जब स्कूल प्रबंधन अपना  इंफ्रास्ट्रक्चर इस्तेमाल ही नहीं कर रहा मैं पूरी फीस कैसे वसूल कर सकता है स्कूलों का खर्चा आधा भी नहीं है उसके बावजूद अभी आपको कुछ से पूरी फीस वसूलने के लिए आमादा है अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है छात्रों को परेशान किया जा रहा है प्रशासन और सरकार को इन मुद्दों पर आंखें बंद करके बैठे हुए हैं

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...