Saturday, July 18, 2020

नोएडा प्राधिकरण की इंडस्ट्री प्लाट स्कीम के ड्रॉ की तरीख घोषित, पूरी जानकारी

नोएडा विकास प्राधिकरण ने लॉकडाउन से ठीक पहले छोटे और बड़े औद्योगिक  भूखंडों की 2 योजनाएं लांच की थी इन योजनाओं में आवेदन करने वाले उद्यमी कई महीने से डरो की बाट जो रहे थे शुक्रवार  को विकास प्राधिकरण ने ड्रा की तारीख की प्रक्रिया की घोषणा कर दी है

 नोएडा विकास प्राधिकरण 20 जुलाई को दोनों औद्योगिक भूखंड योजनाओं को डरा करेगा इनमें से 451 से 1000 वर्ग मीटर तक और 4000 वर्ग मीटर से बड़े भूखंडों का ड्रा आयोजित किया जाएगा प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि करुणा वायरस को देखते हुए ड्रा की प्रक्रिया में सिर्फ आवेदक हिस्सा ले सकते हैं अन्य किसी को आने की अनुमति नहीं होगी

 नोएडा विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल से अधिक किस श्रेणी के भूखंड के लिए 20 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे तक सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में ड्रा प्रक्रिया आयोजित की जाएगी यात्रा दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा इस बारे में संबंधित सभी अवैध को को सूचित  कर दिया गया है

 उन्होंने बताया कि 451 से 1000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल तक के भूखंडों का ड्रा दोपहर 3:00 बजे किया जाएगा संबंधी अवैध को को ई-मेल के जरिए सूचना भेजी जा रही है पात्र आवेदकों की सूचना प्रदान प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है आपको बता दें इन दोनों औद्योगिक भूखंडों की स्कीम लॉक डाउन से पहले लांच की गई थी देश भर में लॉकडाउन लागू होने कारण ड्रा की प्रक्रिया का ओरिजिन नहीं किया जा सकता था शहर के उद्यमी लगातार जल्दी-जल्दी ड्रा करने के लिए उद्यमियों का पैसा लौटाने की मांग कर रहे थे अनलॉक शुरू होते ही प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी इस ऋतु महेश्वरी ने अफसरों को तेजी से काम करने का आदेश दिया था इसके बाद अब ड्रा का आयोजन किया जा रहा है

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...