Saturday, July 18, 2020

गाजियाबाद में पक्षियों के लिए बनेगी सुंदर सोसाइटी

जीडीए मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में पक्षियों को आशियाना कराने के लिए बर्डहाउस बनाया जाएगा प्राधिकरण की ओर से बड़ा उसका निर्माण बहुमंजिला आवासीय सोसाइटी के पास किया जाएगा करीब 4 लाख की लागत से बनने वाले वर्ड हाउस में 120 से अधिक  पशु एक साथ रह सकेंगे इससे पहले प्राधिकरण ने जीडीए वीसी के आवास पर 7 पक्षियों का एक बड़ा हाउस बनाया था

 जीडीए उपाध्यक्ष  क्या बात पर बनाए गए बर्ड हाउस के निर्माण पर ₹ 2 लाख थे अब जीडीए ने अपनी प्राथमिकता वाली मधुबन बापूधाम आवासीय योजना बड़ा बर्ड हाउस बनाने का निर्णय लिया है बड़ा उसमें 10 फुट ऊंचे लोहे के खंभे पर 14 फुट ऊंची 10 मंजिला निर्माण किया जाएगा ऐसे में हर फ्लोर पर करीब एक दर्जन पशु रह सकेंगे पक्षियों की सुरक्षा के लिए बड़ा उसको  पर्याप्त ऊंचाई दी जाएगी

 पक्षियों की देखरेख के साथ  दाना पानी डालने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी प्राधिकरण की योजना तीसरा बड़ा उस चंद्रशिला अपार्टमेंट के अंदर बनाने की है जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि मधुबन बापूधाम बर्ड हाउस के निर्माण के लिए काम शुरू की गई है

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...