Wednesday, July 8, 2020

आंखों में मिर्च झोंकर लोगों से लूटपाट करने वाले मिर्ची गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार।

गाजियाबाद नगर कोतवाली पुलिस ने कबाड़ी मार्केट केला भट्टा से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया तीनों बदमाश मिर्ची गैंग से जुड़े हैं इनकी पहचान आखिर पुत्र युसूफ कमरुद्दीनपुर इस्लामुद्दीन और नदीम पुत्र नई निवासी ब्रह्मपुरी मेरठ के रूप में हुई है पुलिस ने तीनों बदमाशों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है नगर कोतवाल विष्णु कौशिक ने बताया कि आरोपियों के पास से हरियाणा नंबर की एक कार एक तमंचा दो चाकू और दो पैकेट लाल मिर्च पाउडर बरामद किया गया है उन्होंने बताया कि आरोपी पूछताछ में दर्जनभर वारदातों को कबूल किया है  बदमाश कार की नंबर प्लेट बदलकर वारदात को अंजाम देते थे घटना के बाद रास्ते में फिर से दूसरे नंबर प्लेट बदल लेते थे आंख में मिर्ची पाउडर डालकर फरार हो जाते थे  रोज मेरठ से आकर करते थे वारदात यह गैंग भी क्राइम केंद्र बनाए पैटर्न के अनुसार ही काम करता था मेरठ में व्यंग बहुत कम वारदात करता था मेरठ से आकर गाजियाबाद दिल्ली नोएडा गुड़गांव में लूटपाट कर भाग जाते थे अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...