देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 20हजार 346 हो गईहै। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, दिल्ली में सोमवार रात को मरीजों की संख्या एक लाख पार कर गई। अब तक100822 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में पहला केस 2 मार्च को सामने आया था। पहले 50 हजार केस होने में 110 लगे (18 जून तक)। यानी शुरू में कोरोना की रफ्तार राजधानी में धीमी थी। इसके बाद सिर्फ 18 दिन में ही 50 हजार मरीज बढ़ गए।
अच्छी बात यह है किराजधानी में रिकवरी रेट भी 70% से ज्यादा हो गया है। अभी एक्टिव केस 25 हजार 620 हैं, तो 72 हजार 88 मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं। यहां अब 17 हजार 141 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। पिछले 24 घंटें में 13 हजार 879 कुल टेस्ट हुए हैं। राजधानी मेंअब तक कुल 6 लाख57 हजार 383 टेस्ट हो चुके हैं।
उत्तरप्रदेश: उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या28,636 हो गई है। सोमवार को 929 नए केस बढ़े।हालांकि रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसारसोनभद्र में सबसे ज्यादा 95 फीसद और ललितपुर में सबसे कम 14 प्रतिशत रोगी स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश के 61 जिलों में कोरोना के 60 प्रतिशत से अधिक मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें से 43 जिलों में 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं, सिर्फ 14 जिलों में रिकवरी रेट 60 प्रतिशत के नीचे है।
No comments:
Post a Comment