Tuesday, July 7, 2020

असली नोटों का झांसा देकर लोगों को नकली नोट थमाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानिए पूरा मामला

गौतम बुध नगर के जेवर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो लोगों को असली नोटों का झांसा देकर नकली नोट थमा कर फरार हो जाता था यह बदमाश दुगने नोट करने का झांसा देते थे नोटों की गड्डी में सबसे ऊपर और सबसे नीचे असली नोट और बीच-बीच में नकली नोट भरे रखते थे पुलिस ने गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 500 500 के 5000 के असली और 13 लाख 20 हजार के नकली नोट और एक कार बरामद की है

 डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया पकड़े गए बदमाशों की पहचान कृष्ण शर्मा और राजेश कुमार और रवि शर्मा निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है जेवर कोतवाली पुलिस की टीम ने इन बदमाशों को मंगलवार की शाम नोएडा कट से गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके पास से एक कार और कुछ असली और नकली नोट बरामद की हैं पुलिस गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है

 कैसे लोगों को बनाते थे शिकार डीसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया बदमाश फोन के माध्यम से अनजान लोगों से संपर्क करते थे यह बदमाश उन लोगों को बताते थे कि हम तुम्हें कुछ ऐसे नोट देंगे तो बिल्कुल असली लगते हैं  तुम उन्हें आसानी से बाजार में चला सकते हो बदमाश फोन पर संपर्क करने  वाले लोगों को असली नोटों के बदले दोगुनी नकली नोट देने का झांसा देते थे सैंपल के तौर पर लोगों को फंसाने के लिए जो नोटों की गड्डी है देते थे उसमें सबसे ऊपर सबसे नीचे का नोट असली लगा देते थे जिससे कि इनसे नोट लेने वाले लोग आसानी से इनके शिकार बन जाते थे विश्वास जमाने के लिए  बदमाश लोगों का असली नोट पहले ही दे देते थे

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...