Thursday, July 9, 2020

कल से यूपी में लागू होगा लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

फिर यूपी में लॉकडाउन, कल रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे से यूपी में रहेगा लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन जैसी स्थिति लागू करने का फैसला किया है। प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने एलान हुआ है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है लोगों को जागरुक करने के लिए लॉकडाउन किया जाएगा।

राज्य में तेजी बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे। शहरी क्षेत्र में निरंतर चालू रहने वाले औद्योगिक कारखानों को छोड़कर सभी बंद रहेंगे। यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग की नियमों का पालन करना जरूरी होगा।


जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

लॉकडाउन के दौरान मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं।

रेलवे की सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।

अस्पताल और अन्य जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी।

रेल से आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए बस की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।

कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। 

आवश्यक सेवाओं वाले व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े लोगों पर प्रतिबंध नहीं।

पूरे राज्य में यूपी रोडवेज की सेवाएं बंद रहेंगी।

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमान सेवा पर रोक नहीं। 

हवाई अड्डा से आने-जाने वालों पर भी प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

राज्यमार्गों के किनारे ढाबे और पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे।

एक्सप्रेस वे, बड़े पुल और सड़कों से जुड़े सभी निर्माण कार्य जारी रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...