Monday, July 13, 2020

सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, इस तरह करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 12वीं कक्षा के परिणाण घोषित कर दिए हैं। इससे पहले सीबीएसई की तरफ से परिणाम घोषित करने के बारे में कोई पुष्ट तारीख या समय की जानकारी नहीं दी गई थी। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। रिजल्ट से जुड़े अपडेट और अन्य जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी उपलब्ध होगी।

वहीं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा, 'प्रिय छात्र, माता-पिता और अध्यापक सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसे https://t.co/kCxMPkzfEf वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। हम इसे संभव बनाने के लिए आपको बधाई देते हैं। मैं दोहराता हूं, छात्रों का स्वास्थ्य और शिक्षा की गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता है।'

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...