Thursday, July 16, 2020

एक दिन में रिकॉर्ड 32695 मरीज बढ़े, अब तक 9.70 लाख केस; देश में कोरोना संक्रमण से 99 डॉक्टरों की मौत, 1302 संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 9.70 लाख केस से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और इनमें छह लाख 12 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो गए हैं।  स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस  के नौ लाख 68 हजार  876 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से तीन लाख 31 हजार 146 एक्टिव केस हैं और छह लाख 12 हजार 815 लोग संक्रमण से उबर गए हैं और 24 हजार 915 लोगों की मौत हो गई है। 63.24 फीसद मरीज संक्रमण से उबर गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 32,695 मामले सामने आए हैं और 606 लोगों की मौत हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के तीन लाख 26 हजार 826 सैंपल टेस्ट हुए हैं। देश में अब तक कुल एक करोड़ 27 लाख 39 हजार 490 सैंपल टेस्ट हुए हैं।  

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...