Sunday, July 12, 2020

यूपी में हर शनिवार और रविवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे ऑफिस-बाजार

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. नए नियमों के मुताबिक अब राज्य में कार्यालय और बाजार हफ्ते के पांच दिन ही खुलेंगे. शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से बंदी रहेगी. हालांकि बंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. अगर इससे संक्रमण में कुछ कमी आती है तो यह नियम आगे भी जारी रहेगा.

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन शुरू हो चुका है. इस लॉकडाउन के तहत सिर्फ एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े हुए लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति है.

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...