Saturday, July 4, 2020

पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला साइकिल मार्च, कहा- 50 रुपये मुनाफा ले रही सरकारें

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के रेट 80 रुपए से पार हैं. इस रेट में लगभग 50 रुपए का मुनाफा सरकारें ले रही हैं.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ साइकिल मार्च निकाला. चौधरी ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के रेट 80 रुपए से पार है. इस रेट में लगभग 50 रुपए का मुनाफा सरकारें ले रही हैं.

अनिल कुमार चौधरी ने कहा, इसमें 18 रुपए से ज्यादा दिल्ली सरकार और 30 रुपए से ज्यादा भारत सरकार ले रही है. इसके मद्देनज़र हम आज तमाम सांसदों और MLA से अपील करने जा रहे हैं और उन्हें पत्र भी सौंपेंगे. आज लोग महंगाई और कोरोना बीमारी से परेशान है इसलिए हम उनसे आग्रह करेंगे कि वो अपने मुख्यमंत्री को समझाएं.

बता दें कि पिछले एक महीने में 22 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 9.17 रुपये और डीजल की कीमत में 11.14 रुपये का इज़ाफा हुआ है.

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...