Wednesday, July 15, 2020

गौतम बुध नगर में कामयाब हुई पुलिस कमिश्नरी डकैती,लूट और रेप जैसी वारदात हुई कम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्मार्ट और  एफिशिएंट पुलिसिंग की महत्वकांक्षी योजना कमिश्नरेट सिस्टम के गौतम बुध नगर में कामयाब साबित हुई है  जिले में इस व्यवस्था को लागू हुए 6 माह पूरे हो गए हैं जिसके मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट ने मंगलवार की रात पिछले छह महीनों के दौरान हासिल कई की उपलब्धियों और क्राइम कंट्रोल से जुड़े आंकड़े सार्वजनिक किए हैं जिनसे पता चलता है नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में डकैती,लूट ,रेप, चोरी जैसे अन्य जघन्य वारदात काफी कम हुई है

 गौतम बुध नगर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू है मुश्किल से 6 महीने हुए हैं  इसके बावजूद लूट डकैती चोरी तोड़फोड़ या महिला सुरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है पिछले 180 दिनों में नई प्रणाली जिले में अपराध को नियंत्रित करने में 65% सफलता हासिल की है आंकड़ों से पता चलता है कि नई प्रणाली डकैती के मामलों को आधा करने में कामयाब रही है लूट की वारदातें एक सो प्रतिशत वाहन चोरी 172% फिरौती 100% और बलात्कार 157% कम हुई है वर्ष 2019 और 2020 में समान अवधि के दौरान अपराध के आंकड़ों की तुलनात्मक अध्ययन करने पर यह परिणाम आए हैं

 गैंगस्टर और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की गई:

 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही की है रिपोर्ट में बताया गया है कि 13 करोड़ पर की संपत्तियां गौतम बुध नगर में गैंगस्टर की जबकि गई हैं इनमें से सुंदर भाटी सुमित नागर चंद्र पाल प्रधान आदि जैसे अपराधियों के मन में कानून का भय पैदा करने के लिए सख्त कार्रवाई की गई है

 निगरानी बढ़ाने के लिए तकनीक का सहारा लिया:
 पुलिस ने निगरानी बढ़ाने हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाने सिंगल विंडो शिकायत की रि-ड्रेस  प्रणाली लागू की और प्रमुख क्षेत्र में पैदल गस्त बढ़ाकर गौतम बुध नगर को स्मार्ट सिटी में बदलने की दिशा में काम किया है


 महिला सुरक्षा की दिशा में पुलिस ने बड़ी पहल की:
 महिला सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है महिलाओं के लिए जिले के हर पुलिस स्टेशन में अलग ब्रांच स्थापित की गई है महिलाओं के मामले की सुनवाई और समाधान महिला पुलिस अधिकारी करेंगी गौतम बुध नगर पुलिस की यह शाखा घरेलू हिंसा छेड़छाड़ बलात्कार आदि जैसी महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों से निपट रही है इसके अलावा पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाएं हैं महिला चौपाल लगाई है मलिन बस्तियों स्कूलों कालेजों हाउसिंग सोसायटी में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने उन्हें ऐसे अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने का  सुझाव दिया है   


COVID  महामारी के दौरान जनता का दिल जीता:
 कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के दौरान गौतम बुध नगर पुलिस ने जरूरतमंदों गरीबों बुजुर्गों और अन्य लोगों की मदद की सुरक्षा और राहत सामग्री के साथ पुलिसकर्मी जिले में 24 घंटे ड्यूटी कर रहे थे ताकि सुनिश्चित किया जा सके उन लोगों को ज्यादा समस्या का सामना ना करना पड़े भोजन आवश्यक वस्तुएं दवाइयां उपलब्ध कराने से लेकर बुजुर्ग और अन्य लोगों के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने तक का काम पुलिस ने किया पुलिस ने एक फूड बैंक बनाया जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने जरूरी सामान और दवाएं पहुंचाने के लिए पुलिस वैन का इस्तेमाल किया पुलिस ने हर दिन कोविड  महामारी के दौरान जरूरतमंदों को 1500 भोजन के पैकेट वितरित किए

 महिलाओं से जुड़े कई गंभीर मसले सुलझाए गए:
 इन समस्याओं के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई थी इसलिए पुलिस ने शारदा विश्वविद्यालय का समर्थन लिया और एक परिवार विवाद समाधान क्लिनिक बनाया है जहां महिलाओं को मनोज शिक्षकों ने दान कि वैज्ञानिकों और कानूनी परामर्शदाताओं  की सेवाएं प्रदान की गई है पुलिस ने उन मामलों में भी  किया है जहां कुछ पोर्न साइटों पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करके महिलाओं को ब्लैकमेल किया जा रहा था

 संक्रमण के बचाव के लिए वर्चुअल मीटिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया:
 शिकायतों और अधिकारियों के बीच आभासी बैठकों का प्रावधान शुरू किया है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि मामलों को त्वरित समय के भीतर हल किया जाए मामले के सुचारू प्रसंस्करण के लिए दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करने का प्रावधान है गौतम बुध नगर पुलिस शिकायतों को दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था तैयार कर रहा है  जिससे लोगों को व्यक्तिगत रुप से थाने में आकर शिकायत देने की  आवश्यकता नहीं रह जाएगी

 साइबर सेल को और मजबूत किया गया है:
 नोएडा और ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध से सर्वाधिक प्रभावित शहर है ऐसे में यहां साइबर सेल का मजबूत और सक्रिय होना बेहद जरूरी है पुलिस ने साइबर सेल को सक्रिय किया है ऐसे अपराधियों की पहचान की है जो नौकरी दिलाने फर्जी चालान लैपटॉप मोबाइल आदि के नाम पर लोगों को ठग रहे थे ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है

 पुलिस कर्मियों की अपनी सुरक्षा पर जोर दिया:
 विभाग ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को  पीपीई किट,  दस्ताने,सैनिटाइजर,बोतलबंद पानी,खाने के पैकेट विटामिन सी जैसी दवाएं मुहैया कराई पुलिस नैनों में उम्रदराज कर्मचारियों को सुरक्षा सुनिश्चित कराने के उपाय किए गए जबकि पुलिस कॉलोनियों में  सेनेटरी पैड  वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं

 गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा 6 महीने कम समय  है लेकिन प्रणाली में जो दस्ता आई है वह सुनिश्चित कराने के लिए प्राप्त है कि पुलिस विभाग की मंशा और क्षमता अच्छी है  शहर अपने हर कानून का पालन करने वाले नागरिक ले सुरक्षित है उन्होंने आगे कहा "मैं जिले के लोगों को आश्वासन देता हूं कि पुलिस उनकी हर संभव मदद करने के लिए 24 घंटे तैयार हैं महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों को लेकर अपने एक विशेष योजना तैयार की है जिसके बहुत अच्छे  परिणाम निकट भविष्य में दिखाई देंगे हम परंपरागत व्यवस्था के  सापेक्ष स्मार्ट पुलिसिंग की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं"

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...