Thursday, July 16, 2020

गौतमबुद्ध नगर पर टूटा कोरोना का कहर, 2 मरीजों की मौत, 143 और चपेट में आए

गौतमबुद्ध नगर में बृहस्पतिवार सुबह तक आई कोरोना की जांच रिपोर्ट में 143 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 24 घंटे में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस की वजह से गौतम बुद्ध नगर में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर मनोज कश्यप ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह तक कोरोना जांच रिपोर्ट में 143 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

मनोज कश्यप ने बताया कि इनको मिलाकर जिले में अब तक 38,62 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिनमें 2,878 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 947 लोगों का इलाज यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने बताया कि जो मरीज आज पाए गए हैं, उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराकर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. कोरोना वायरस की वजह से जिले में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिले कई बड़े कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एक विशेष अभियान के तहत निषिद्ध क्षेत्र और संवेदनशील जगहों पर 17 जुलाई से 20 जुलाई तक शिविर लगाकर कोरोना के संभावित संक्रमित लोगों की जांच की जा रही है.

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...