Thursday, July 16, 2020

नोएडा का सेक्टर-52 होशियारपुर से सेक्टर-71 चौराहे का रास्ता 10 दिन में खुल जाएगा

नोएडा में सेक्टर 71 चौराहे पर बन रहे अंडरपास के नजदीक सिविल लाइन शिफ्ट करने का काम तेजी कर दिया गया है लाइन शिफ्ट करने का काम अगले 1 सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा काम पूरा होने पर खुदाई वाले स्थान को मिट्टी दिलवाकर वाहनों को खोल दिया जाएगा अभी यह रास्ता बंद होने कारण 1 से 2 किलोमीटर वाहन चालकों को अतिरिक्त चक्कर काट कर जाना पड़ रहा है बरसात के बाद अक्टूबर तक इस हिस्से में सड़क बनाई जाएगी

 नोएडा विकास प्राधिकरण सेक्टर 71 चौराहे पर अंडरपास बनवा रहा है अंडरपास के लौड़े यहां सेक्टर 71 होशियारपुर की तरफ से आने वाली अंडर ग्राउंड सीवर की लाइन आ रही थी करीब 5 महीने पहले इसको शिफ्ट करने का काम शुरू किया गया था कोरोनावायरस के कारण करीब 3 महीने तक लॉकडाउन रहा इस वजह से यह काम बंद पड़ा रहा अब इस काम में तेजी आई है शादी कर अधिकारियों का कहना है कि सीवर लाइन शिफ्ट करने का काम 1 सप्ताह से 10 दिन में पूरा कर लिया जाएगा

 सीवर लाइन शिफ्ट करने की कहां है सेक्टर 51  होशियारपुर से सेक्टर 72 अंडरपास की ओर जाने वाला रास्ता वाहनों के लिए बंद है ऐसे में सिटी सेंटर की ओर से आकर सीधे पसला गोल चक्कर या सेक्टर 61 साईं बाबा की ओर जाने के लिए वाहनों को सेक्टर 53 चौराहे से होकर जाना पड़ता है इस तरह सेक्टर 76 की ओर से आकर सिटी सेंटर की ओर जाने के लिए लोगों को सेक्टर 50-51 के बीच से होकर निकलना पड़ता है यह रास्ता खुलने से वाहन चालको को अतिरिक्त चक्कर काटना नहीं पड़ेगा

 बारे में नोएडा विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश वैश्य का कहना है कि सीवर लाइन शिफ्ट करने का काम 1 सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद में मिट्टी भर दी जाएगी ताकि वहां निकलने लगे लेकिन सड़क बनाने का काम प्रसाद के बाद शुरू किया जाएगा अक्टूबर तक सड़क बना दी जाएगी आपको बता दें इस चौराहे का अंडर पास बन रहा है अंडरपास के ऊपर सेक्टर 61 से सेक्टर 76 की और आने जाने वाले वाहनों के लिए रास्ते को विधायक पंकज जी के कहने पर विकास प्राधिकरण ने जून में खोल दिया था सिटी सेंटर  से पृथला गोल चक्कर क्यों बन रहा अंडरपास पूरी तरह से  मार्च 2021 तक तैयार होगा

 इस अंडरपास के बन जाने से नोएडा में  बॉटनिकल गार्डन से लेकर  पृथला गोल चक्कर तक नॉनस्टॉप आवागमन हो सकेगा अभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 71 चौराहे तक रोजाना लाखों की संख्या में वाहन आवागमन करते हैं ऐसे में सुबह और शाम पीक आवर्स के समय लंबा ट्रैफिक जाम लगता है इसी समस्या का समाधान करने के लिए सेक्टर 71 चौराहे का अंडरपास बनवाया जा रहा है अभी यह शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...