Wednesday, July 1, 2020

लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार राजस्थान से आकर ग्रेटर नोएडा में वारदात को देते थे अंजाम

राजस्थान से आकर ग्रेटर नोएडा में लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को beta-2 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से लूटे गए तीन मोबाइल फोन और ₹8200 बरामद किए हैं  यह शातिर बदमाश सुनसान जगह पर रहा  राहगीरों से मोबाइल पर्स   चैन  आदि सामान लूट कर फरार हो जाते थे 

 डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया पकड़े गए बदमाश राजस्थान के रहने वाले हैं एक बदमाश हाकम राजस्थान के भरतपुर जिले का जबकि  इकबाल  और जॉन राज अलवर जिले के रहने वाले हैं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सुनसान जगह पर राहगीरों को अकेला पाकर उनसे लूटपाट करते थे पुलिस ने इनके द्वारा पूर्व में लूटे गए तीन मोबाइल फोन पर ₹8200 अन्य सामान बरामद किया है 

 ग्रेटर नोएडा के एक मीडिया कर्मी से भी की थी लूटपाट

 पुलिस ने पूछताछ के दौरान beta-2 कोतवाली क्षेत्र में हुई लूटपाट के 6 घटनाओं का खुलासा किया है जिनमें ग्रेटर नोएडा के एक मीडिया कर्मी से हुई लूट का भी पुलिस ने खुलासा किया है  ग्रेटर नोएडा के एक मीडिया कर्मी से हुई लूटपाट का भी पुलिस ने खुलासा किया है पुलिस ने मीडिया कर्मी व लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है इसके अलावा beta-2 कोतवाली में दर्ज की घटनाओं का खुलासा किया गया है

No comments:

Post a Comment

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।