Friday, July 3, 2020

धार्मिक स्थल के पास शराब की दुकान खोलने का किया विरोध

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गुरुद्वारे के समीप शराब का ठेका खोले जाने का विरोध किया गया है गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने इसकी शिकायत गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से की है प्रबंधन समिति का आरोप है कि गुरुद्वारे के 100 मीटर की दूरी पर प्रशासन ने ठेका खोलने की अनुमति दे दी है शहर के निवासियों ने  चेतावनी दी है अगर ठीक है यहां से नहीं हटाया गया तो मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा

 गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह और सेक्रेटरी जसप्रीत सिंह एडवोकेट ने डीएम सुहास एलवाई और कमिश्नर आफ पुलिस आलोक सिंह को एक पत्र भेजा  है जिसमें उन्होंने प्रशासन और पुलिस को अवगत कराया है कि ग्रेनो वेस्ट गौर सिटी के समीप एकमात्र गुरुद्वारा है जिसके 100 मीटर के दायरे में प्रशासन ने शराब का ठेका खोलने की अनुमति दी है जबकि गुरुद्वारे में महिला पुरुष बुजुर्गों और बच्चे दर्शन करने आते हैं अतः किसी भी धार्मिक स्थल शिक्षण संस्थान के पास शराब का ठेका वर्जित है

 गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अलावा शहर के निवासियों ने भी इस पर रोष जाहिर किया है लोगों का कहना है कि शराब के ठेके पर असामाजिक लोगों का जमावड़ा होगा जिसके चलते गुरुद्वारे में आने वाले गुरु के प्रेमियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते शराब खाने को यहां से हटाना नितांत आवश्यक है स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारियों पुलिस कमिश्नर से निवेदन किया है कि शराब के ठेकों  को तत्काल यहां से हटा लिया जाए अगर कोई अनहोनी हुई और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...