Wednesday, July 1, 2020

NOIDA: महिला ने रस्सी से हाथ बांधकर और बेलन से गला दबाकर की पति की हत्या

नोएडा सेक्टर 8  स्थित में  1 सप्ताह में पूर्व हुई एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया है इस हत्याकांड के खुलासे में सनसनीखेज चीजें सामने आई है पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है पुलिस का दावा है कि महिला ने अपने पति की हत्या की थी महिला का पति काफी शराब पीता था जिसके चलते  परेशान रहती थी
नोएडा पुलिस ने बधाई घटना वाले दिन मृतक ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट की थी गुस्से में आकर महिला ने रस्सी से अपने पति के पहले हाथ बांधे और फिर  बेलन  से गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद उसके शव को घर से बाहर गली में फेंक दिया फिर खुद ही महिला ने शोर मचाकर पति की हत्या की जानकारी पड़ोसियों को दी थी इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया था पुलिस ने मामले में महिला की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी

 पुलिस ने बताया कि 26 जून को एक व्यक्ति अमरजीत ने थाना सेक्टर में एक लिखित सूचना दी थी उसने बताया कि उसका मामा चुन्नू पुत्र सूरज पासवान 32 वर्ष निवासी बख्तियारपुर गोस्वामी जिला पटना बिहार लाल निवासी C-22 किसान झुग्गी झोपड़ी सेक्टर 8 नोएडा में रहता था 25 जून को है काम पर गया था 26 जून की प्रातः 6:00 बजे गली में घर के सामने चुन्नू का शव पड़ा मिला इसके संबंध में पुलिस ने अज्ञात हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था


 पुलिस ने बुधवार को इस मामले में सेक्टर 8 नोएडा में मृतक चुन्नू की पत्नी गुड़िया को गिरफ्तार किया है पुलिस पूछताछ में गुड़िया ने अपने पति की हत्या का जुर्म कबूल किया है महिला ने बताया कि उसका पति चुन्नू शराब पीने का आदी था आए दिन शराब पीकर घर में झगड़ा करता रहता था जिससे मकान मालिक भी परेशान रहते थे कई बार मकान छोड़ना पड़ा सेक्टर 8 स्थित एक मकान में करीब 2 माह पहले ही आएगी


 गुड़िया ने कहा मैंने अपने पति का नशा मुक्ति केंद्र में भी इलाज कराया था 25 जून को उसने ज्यादा शराब पी ली थी और नशे में मेरे साथ मारपीट करने लगा इसी मारपीट से मैंने चुन्नू के हाथ में रस्सी बांधकर तक गला  बेलन दबा दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने घटना में प्रयुक्त विलन में रस्सी बबीता की निशानदेही पर उसके घर से बरामद की है

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...