Wednesday, July 1, 2020

एक दिन में 18256 मरीज बढ़े, अब तक 5.85 लाख केस; केजरीवाल बोले- काबू में हो रहा है संक्रमण, पहले एक दिन में 31 मरीज मिलते थे, अब 13 ही मिल रहे

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 85हजार 792 हो गई है। covid19india.org के मुताबिक, मंगलवार को 18 हजार 256 मामले सामने आए। वहीं, 12 हजार 565 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 506 लोगों की संक्रमण से जान गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण पर काबू पाने में कामयाबी मिल रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं है। हमारे पास 15 हजार बिस्तर हैं।

उत्तरप्रदेश:यहां मंगलवार को 664 नए मरीज सामने आए और 25 की जान गई। सबसे ज्यादा152 संक्रमित गाजियाबाद से मिले।गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 96, लखनऊ में29 और कानपुर में 18 कोरोना पॉजिटिव मिले। राज्य में अब तक23,492 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें23,492 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना अपडेट्स

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “इस वक्त दिल्ली में 5800 मरीज हैं। एक हफ्ते पहले 6200 मरीज थे। यानी एक हफ्ते में 450 मरीज कम हो गए। हमने 15 हजार बेड का इंतजाम किया है। 23 जून को 4 हजार नए मामले सामने आए थे। मंगलवार को 2200 मामले आए थे। पिछले 2-3 दिन से आंकड़ा कम हो रहा है। एक दिन करीब 125 लोगों की मौत हुई थी। अब यह आंकड़ा 60 और 65 के बीच हो गया है।”

केजरीवाल ने आगे कहा, “पहले 100 में से 31 मरीज मिलते थे। अब सिर्फ 13-14 ही मिल रहे हैं। इन सारी चीजों से पता चलता है कि दिल्ली में स्थिति अब उतनी खराब नहीं है, जितनी एक महीने पहले थी। 67 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। कई एक्सपर्ट कह चुके हैं कि दिल्ली में कोरोना का पीक टाइम गुजर चुका है। हमें इन पर ध्यान नहीं देना है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और हाथ धोने जैसे सभी नियमों का पालन करना है।”

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...