गौतम बुध नगर में कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर गुरुवार को एक महा अभियान शुरू की शुरुआत की गई जिसमें 40 टीमें घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग और संदिग्ध मरीजों की करुणा जांच करेगी प्रतिदिन 4000 करो ना संदिग्ध लोगों की जांच की जाएगी गुरुवार को इसकी शुरुआत नोएडा के सेक्टर हरौला से की गई यह अभियान 12 जुलाई तक जारी रहेगा
गौतम बुध नगर में कोरोना वायरस हराने के लिए जिले भर से चलाए जा रहे दस दिवसीय एक संग संग लाइंस अभियान की शुरुआत नोएडा के हरौला सेक्टर 5 में नोडल अधिकारी सीईओ नरेंद्र भूषण पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने संयुक्त रूप से की है यह अभियान 2 से 12 जुलाई तक चलेगा जिसके लिए 40 टीमें गठित की गई हैं प्रतिदिन 4000 लोगों की जांच होगी प्रत्येक टीम में चिकित्सक नर्स लैब टेक्नीशियन को रखा गया है प्रत्येक दिन 3000 रियल टाइम पीसीआर टेस्ट और 1000 एंटीजन जांच होगी जांच की संपूर्ण प्रक्रिया का परीक्षण सभी टीमों को दिया गया है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक होरी ने बताया कि विस्तारक दादरी बघेल बादलपुर जेवर दनकौर के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालय में जांच की व्यवस्था की गई है इसके अलावा इस अभियान में 300 से अधिक कंटेनमेंट जोन
मैं भी संघन स्क्रीनिंग और जांच होगी नरेंद्र भूषण आलोक सिंह और सुहास एलवाई ने हरौला सेक्टर 5 का भ्रमण किया लोगों की स्वास्थ्य की जानकारी ली लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग फेस कवर मास्क पहनने पर बार-बार हाथ धोने के लिए जागरूक किया
No comments:
Post a Comment